CSK vs KKR Match Highlights: Jadeja ने खेली तूफानी पारी, CSK ने KKR को हराया | वनइंडिया हिंदी

2020-10-29 154

Ravindra Jadeja guided Chennai Super Kings to a comprehensive 6-wicket win against Kolkata Knight Riders in the 49th Indian Premier League 2020 match at the Dubai International Cricket Stadium. In pursuit of a 173-run target, Ruturaj returned as the top-scorer with 72 runs of 53 balls. With 10 runs required off the last over, Jadeja whacked back-to-back sixes to guide CSK to victory.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नितीश राणा के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा के चौके के दम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की।

#IPL2020 #CSKvsKKR #MatchHighlights